Christmas Special: होममेड प्लम पुडिंग के साथ मनाएं क्रिसमस का जश्न
🎬 Watch Now: Feature Video
प्लम पुडिंग को रॉयल क्रिसमस डिनर कहा जाता है. पहले के समय प्लम पॉटेज- ब्रेड का टुकड़ा और सूखे फलों के शोरबे वाले मीट में वाइन और मसाले मिलाकर परोसा जाता था. वहीं अब इसे क्रिसमस की सुबह बनाया जाता है और इसे परोसने से पहले इस पर हल्की सी ब्रांडी छिड़की जाती है और आंच दिखाई जाती है.