लॉकडाउन ने गायब की बाजारों की रौनक, गुड्डा-गुड़िया नहीं बिकने से कुम्हार परेशान - गुड्डे गुड़ियों का बाजार
🎬 Watch Now: Feature Video
हर साल की तरह इस साल भी कुम्हार परिवार अक्षय तृतीया के लिए मिट्टी से बने रंग-बिरंगे दूल्हा और दुल्हन बनाकर दुकान लगाकर बेच रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन और कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने इस बाजार पर ग्रहण लगा दिया है. इक्का-दुक्का ग्राहक ही इन दुकानों पर गुड्डा गुड़िया खरीदने पहुंच रहे हैं. जिससे कुम्हार परिवारों में उदासी और मायूसी देखने को मिल रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है. रायपुर जिले में लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया. इस लॉकडाउन का असर 14 मई को होने वाले अक्षय तृतीया के पर्व पर देखने को मिल रहा है. अक्षय तृतीया के दिन बाजार में मिट्टी से बने गुड्डे गुड़ियों की ज्यादा मांग रहती है. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से गुड्डे गुड़ियो का ये बाजार ठप हो गया है. कुम्हार परिवारों को ग्राहकों का इंतजार है. लेकिन बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.