बेजुबानों की भूख मिटा रहा रायपुर का ये गुप्ता परिवार

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
इस परिवार ने पिछले एक साल से जिस काम का बीड़ा उठाया है. उसे पूरी शिद्दत से निभाया है. रायपुर के बैरन बाजार इलाके में रहने वाले सुरेश गुप्ता और उनके परिवार के सभी सदस्य घर की छत पर इकट्ठा होते हैं और मिल जुलकर रोटियां बनाते हैं. गुप्ता परिवार ये रोटियां स्ट्रीट डॉग्स के लिए बनाता है. दरअसल पिछले साल जब कोरोना के चलते पहली बार लॉकडाउन लगा था तो जरूरतमंद लोगों को तो कई लोग मदद कर रहे थे. लेकिन सबसे बुरा हाल गली मोहल्लों में घूमने वाले कुत्तों पर पड़ा था. गुप्ता परिवार ने इनकी पीड़ा को महसूस किया. सुरेश गुप्ता की बेटी ओशिमा और उनकी पत्नी शीला ने अपने आसपास के कुत्तों को रोटियां देनी शुरू कर दी. इस परिवार ने रोटी और चावल आसपास के कुत्तों को खिलाना शुरू किया. लेकिन इन्हें एहसास हो गया कि इतने कम खाने से काम नहीं चलने वाला. जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने हर रोज कुत्तों के लिए रोटियां बनाने की ठानी. हर रोज वे इसी तरह कुत्तों के लिए खाना बनाते हैं. घर की रसोई में जगह कम पड़ने पर अब रोटियां बनाने का ये काम गुप्ता परिवार छत पर करता है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.