ग्राम सरकार: सरगुजा के बिशुनपुर गांव की जनता की राय
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्राम सरकार: : ETV भारत की टीम ग्राम सरकार कार्यक्रम के तहत सरगुजा जिले के बिशुनपुर ग्राम पंचायत पहुंची और गांव में चौपाल लगाकर लोगों की राय जानी. बता दें कि गांव में 887 मतदाता हैं और गांव की जनसंख्या लगभग 2 हजार है. वही मूलभूत समस्या की बात करें, तो गांव में सड़क, पानी, बिजली की समस्या है. पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र में सिर्फ एक सीसी रोड बनाई गई है. गांव के लोग बदहाली की मार झेल रहे हैं. यह गांव नये परसीमन के तहत सरगुजा जिले में शामिल हुआ है. इससे पहले यह सूरजपुर जिले का हिस्सा था. गांव में विकास तो दिखता नहीं है, लेकिन सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए 9 प्रत्याशी मैदान में हैं.