ग्राम सरकार : जांजगीर-चांपा के कोसला गांव में पूर्व सरपंच से नाराज है जनता - Gram Sarkar
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर-चांपा : जिले के पामगढ़ ब्लॉक के कोसला गांव में ग्राम सरकार कार्यक्रम के तहत ETV भारत की टीम पहुंची. टीम ने आम लोगों और सरपंच, पंच प्रत्याशियों से उनके मुद्दे और राय जानी. यहां आधारभूत सुविधाओं को लेकर काम जरूर हुए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना और राशन कार्ड के वितरण को लेकर दुर्भावनापूर्वक कार्य करने का आरोप लगाया है. वहीं स्थानीय मतदाताओं ने विकास को लेकर एक सक्षम प्रत्याशी के जीतने की उम्मीद को लेकर वोट देने की बात कही है. बता दें कि गांव में 2668 मतदाता हैं. वैसे महत्वपूर्ण बात ये है कि कोसला ऐतिहासिक नगरी है. माना जाता है कि भगवान राम की माता कौशल्या का जन्म स्थान कोसला है. हालांकि इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है, लेकिन आम लोगों की मान्यता यही है.