ग्राम सरकार : अर्जुनी के ग्रामीणों ने की शराब भट्टी बंद कराने की मांग - राजनांदगांव
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव : ग्राम पंचायत अर्जुनी जो कि जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 11 का गांव है. वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद और जिला पंचायत के चुनाव एक साथ हो रहे हैं. गांव की आबादी तकरीबन 5000 लोगों की है. वर्तमान में पुण्य किशोर साहू यहां के सरपंच है. विकास कार्यों को लेकर लोगों का कहना है कि काम तो हुए हैं लेकिन, सड़क, पेयजल की समस्या अभी भी बनी हुई है.ग्रामीणों ने गांव में स्तिथ शराब भट्टी को बंद कराने की मांग की है.