VIDEO: वर्चुअल मैराथन में दौड़ा छत्तीसगढ़ - वर्चुअल मैराथ में शामिल हुए बघेल
🎬 Watch Now: Feature Video
बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के.. कहते हुए आज पूरा छत्तीसगढ़ वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बना. रन विथ छत्तीसगढ़ में हजारों की संख्या में लोगों ने भागीदारी दी. 70 हजार से अधिक लोगों ने मैराथन के लिए पंजीयन कराया. छत्तीसगढ़ के बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी बड़े ही उत्साह से दौड़े. इस वर्चुअल मैराथन की सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि प्रदेशवासियों ने इसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सहभागी बने. लोग अपने घरों, उद्यान, मैदान, सड़क सहित अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौड़ लगाते नजर आए. इस वर्चुअल मैराथन में सीएम भूपेश बघेल समेत सभी मंत्री और नेताओं ने हिस्सा लिया. सुबह 6 बजे से 11 बजे तक चले इस मैराथन में सुबह से ही लोगों के वीडियो और फोटो आने शुरू हो गए थे.