कोरोना संकट में आपकी सुरक्षा की बात, ईटीवी भारत के साथ... - कोरोना बहुत विकराल
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में कोरोना काल बहुत विकराल है. इससे बड़ी कोई त्रासदी हो नहीं सकती कि एक तरफ वायरस की लहर और दूसरी तरफ अव्यवस्थाओं का कहर है. देश में कोरोना काल बहुत विकराल है... दवाएं कम हैं, ऑक्सीजन पर त्राहिमाम मचा हुआ है. सरकारें लाख जतन करके भी कुछ कर नहीं पा रही हैं और जनता अस्पताल में एक अदद बेड के लिए तरस रही है... पूरे देश के अस्पताल बदहाल हैं... दिल्ली स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत की इस रिपोर्ट में महसूस कीजिए कोरोना मर्ज, देश का दर्द...