लॉकडाउन में कम हुई फूलों की महक, व्यापारियों को घर चलाना हुआ मुश्किल
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसकी मार हर तबके पर पड़ी है. बढ़ते कोरोना और लॉकडाउन की वजह से लोगों को परिवार चलाना भी अब मुश्किल हो गया है. राजधानी के फूल बाजार भी इससे अछूता नहीं है. फूल बेचने वाले दुकानदार भी बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से परेशान हैं. हालात ये है कि उन्हें अपना परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. सामान्य दिनों में राजधानी का फूल बाजार गुलजार हुआ करता था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से आज जहां सन्नाटा पसरा हुआ है.