SPECIAL: सरगुजा दमकल विभाग को है विस्तार की जरूरत - सरगुजा में दमकल गाड़ियों की संख्या
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11219551-thumbnail-3x2-srg.jpg)
सरगुजा: गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ती है. शॉर्ट सर्किट जैसे कई कारणों से आग लगने के मामले सामने आते हैं. ETV भारत ने जिले में स्थित दमकल विभाग का जायजा लिया है. (Fire Department status in Surguja) सरगुजा जिले में एकमात्र दमकल विभाग जिला मुख्यालय अंबिकापुर में स्थित है. ग्रामीण क्षेत्र में आग लगने पर लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय से दमकल कर्मियों को गांव तक जाना पड़ता है. ऐसे में कई बार आगजनी की घटना विकराल रूप ले लेती है. ऐसे में आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही समय पर मदद नहीं मिल पाने की स्थिति में पीड़ितों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है. ऐसे में अब विकासखंड मुख्यालयों में भी दमकल वाहनों की कमी महसूस की जा रही है.