आम बजट 2020-21 से जगी छत्तीसगढ़ के किसानों की उम्मीदें - आम बजट 2020-21
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद : 1 फरवरी को देश का आम बजट 2020-21 पेश होने वाला है. इस आम बजट को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. सीतारमण के कार्यकाल का यह पहला बजट है, जो काफी चुनौती भरा है. इस बजट से छत्तीसगढ़वासियों की काफी उम्मीदें हैं. ETV भारत से की गई खास बातचीत में ज्यादातर किसानों ने कहा कि, 'किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ज्यादा मदद करनी चाहिए. साथ ही आम बजट में धान और गेंहू का भी समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात कही. वहीं कई किसानों ने धान खरीदी और किसानों पर इस आम बजट को फोकस करने की बात कही. साथ ही डैम में भरपूर पानी की व्यवस्था पर भी जोर दिया'.