नक्सल समस्या से निपटने भूपेश सरकार के बजट से क्या है उम्मीदें, जानें - Naxalite problem IN Chhattisgarh
🎬 Watch Now: Feature Video
एक तरफ बस्तर में तैनात अधिकारी जल्द ही नक्सल समस्या खत्म होने का दावा कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ एक्सपर्ट इसे सिर्फ सपना बता रहे हैं. क्योंकि नक्सल समस्या खत्म करने के लिए क्षेत्र का विकास और सुरक्षाबलों के लिए आधुनिक हथियार पहली प्राथमिक्ता है. जो बिना आर्थिक मदद के नहीं हो सकता है. 1मार्च को भूपेश सरकार बजट पेश करेगी.गृह विभाग को बजट से काफी उम्मीदें है. उधर विपक्ष का कहना है कि बजट के नाम पर गृह विभाग के हाथ कुछ नहीं आने वाला है क्योंकि भूपेश सरकार कर्जे से चल रही है.