कोरोना का नया स्ट्रेन कितना खतरनाक और कैसे बरतें सावधानी ? - डीन डॉ वाईडी बड़गईया
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां हालात बेकाबू हो गए हैं. इसे लेकर सरकार के साथ-साथ आम लोग भी चिंता में हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन (corona new strain) और वैक्सीनेशन (vaccination) से जुड़ी भ्रांतियों को किस तरह दूर किया जाए. नया स्ट्रेन कितना खतरनाक है ? किस तरह के सावधानियां बरती जानी चाहिए ? तमाम सवालों के बीच ETV भारत ने कोरबा मेडिकल कॉलेज (korba medical college) के डीन डॉ. वाईडी बड़गईया से खास बातचीत की.