पुलवामा हमला@एक साल: 'शहीदों की याद में' भर आया दिल, छलक उठीं आंखें - ETV bharat Special Program
🎬 Watch Now: Feature Video
आज पुलवामा आतंकी हमले को एक साल पूरा हो गया. आज ही वो दिन था जब कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले से एक गाड़ी टकराई और भयंकर धमाके के बाद सड़क पर जवानों के क्षत-विक्षत शव नजर आने लगे थे. कश्मीर में जवानों पर हुआ ये तीन दशक का सबसे बड़ा हमला था. इस आतंकी हमले के बाद देश में हर किसी की आंखें नम थीं तो दिलों में गुस्सा में था. पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर ईटीवी भारत ने शहीदों के परिवार व सेना के जवानों संग अपना जांबाज सैनिकों याद किया. देखिए ईटीवी भारत की विशेष पेशकश शहीदों की याद में...