अर्थशास्त्री हनुमंत यादव से जानिए 2021-22 के बजट से क्या हैं लोगों की उम्मीदें ? - छत्तीसगढ़ बजट 2021
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण दौर के बाद का यह पहला बजट होगा. प्रदेश की जनता की नजर बजट सत्र पर टिकी हुई है. ETV भारत ने प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर हनुमंत यादव से बात की. बजट से संबंधित अलग-अलग पहलुओं के बारे में जानकारी ली है. हनुमंत यादव ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि इस बार का बजट अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी साबित हो सकता है. साथ ही कुछ विभागों में 5 से 10% की बढ़ोतरी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी का बजट में असर नहीं दिखेगा. इसके अलावा बजट में सरकार इस बार लघु कुटीर और मझोले उद्योग को राहत दे सकती है.