नशे में धुत प्रधान आरक्षक का जोरदार हंगामा, वर्दी का दिखाया रौब - प्रधान आरक्षक का जोरदार हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
एसपी एक तरफ जन चौपाल और खाकी के रंग स्कूल के संग जैसे अभियान के माध्यम से बेहतर समन्वय के साथ आम जनता को अच्छा संदेश दे रहे हैं. तो वही दूसरी ओर पुलिस विभाग के कुछ शराबी कोई ना कोई हंगामा कर वर्दी को बदनाम करने का काम रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जटगा पुलिस चौकी के अंतर्गत रावा से सामने आया है. जहां हवलदार ने नशे में एक दुकान में घुसकर महिला रिश्तेदारों से जमकर बदतमीजी (Drunk Constable of Fierce Commotion) की. इसके बाद सड़क में एक घंटे तक तमाशा करता रहा.
Last Updated : Dec 11, 2021, 7:55 PM IST