धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद में मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है. एक लाख 63 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां 103 सरपंचों, 25 जनपद सदस्यों, 1147 पंचों और 4 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए लिए वोट डाले जा रहे हैं.
कुरूद में सुबह से मतदान जारी : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान जनपद पंचायत कुरूद में सुबह सात बजे से शुरू हो गया. मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखने मिली. मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी लंबी कतारों में मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
3 बजे तक 70.12 फीसदी हुआ मतदान : धमतरी में सुबह 3 बजे तक 70.12 फीसदी मतदान हुआ है. इस पंचायत निर्वाचन में कुरूद जनपद क्षेत्र के एक लाख 63 हजार 501 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कुरूद जनपद क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 103 सरपंचों, 25 जनपद सदस्यों, एक हजार 147 पंचों और 4 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन के लिए मतदान किया जा रहा है. जनपद क्षेत्र में 82 हजार 141 महिला और 81 हजार 357 पुरूष मतदाताओं के साथ 03 तीसरे श्रेणी के वोटर्स हैं.
कुरूद जनपद क्षेत्र में कुल 105 ग्राम पंचायतों में सरपंचों और एक हजार 564 पंच पदों के लिए नामांकन मिले. इनमें से 02 ग्राम पंचायतों में सरपंचों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है. कुल एक हजार 564 पंच पदों में से 417 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. कुरूद जनपद क्षेत्र में अब 103 सरपंच पदों पर निर्वाचन के लिए 346 अभ्यर्थी और एक हजार 147 पंच पदों के लिए दो हजार 491 प्रत्याशी मुकाबले में हैं.
कुरूद जनपद क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 303 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जनपद क्षेत्र में 25 जनपद सदस्य पदों के लिए 68 और 04 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान कराने के लिए लगभग 333 मतदान दल बनाए गए हैं.