मैनपाट महोत्सव में विवाद से नाराज हुए कलाकार खेसारी लाल - खेसारी लाल यादव की प्रस्तुति
🎬 Watch Now: Feature Video
मैनपाट महोत्सव में खेसारी लाल यादव की प्रस्तुति के दौरान विवाद की स्थिति बन गई. पुलिस और कुछ दर्शकों के बीच अचानक विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस कर्मियों ने कुछ दर्शकों पर लाठी भांज दिया. खेसारी लाल यादव ने मंच से कहा कि मैं प्रशासन से रिक्वेस्ट कर रहा हुं किसी को लाठी से मत मारियेगा, ये जिंदा हैं तो खेसारी लाल जिंदा है.