धमतरी विराजी हैं मां विंध्यवासिनी, 500 सालों से जल रही है आस्था की ज्योत - धमतरी
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी : नवरात्रि के अवसर लोग माता की भक्ति में सराबोर हैं. धमतरी के विंध्यवासिनी मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है. मान्यता है कि इलाके की वन देवियों में रिश्तों का बंधन है जो स्वयं प्रकट होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसा रही हैं. यहां देवी को बिलाईमाता के नाम से भी जाना जाता है. बताया जाता है कि जब माता ने यहां दर्शन दिए तब उनके दोनों तरफ काली बिल्लियां का डेरा था जो मंदिर बनने के बाद बिल्लियां गायब हो गईं. माता के इस दरबार में बीते 500 सालों से आस्था की ज्योत प्रज्जवलित होती आ रही है.
Last Updated : Oct 3, 2019, 4:36 PM IST