VIDEO: गोवा से टकराया तूफान 'तौकते' - तूफान का प्रभाव
🎬 Watch Now: Feature Video
चक्रवाती तूफान 'तौकते' मजबूती के साथ गोवा के तटीय इलाकों से टकराया गया है. गोवा की राजधानी पणजी में तेज हवाएं चलने लगी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग बताया कि चक्रवात के उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की बहुत संभावना है. देर दोपहर तक इसका केंद्र गोवा के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में होगा. लगभग पूरे दिन आंधी और बारिश जारी रहेगी.