बलौदाबाजार की समितियों में रखा करोड़ों का धान हो रहा बर्बाद
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदाबाजार जिले के सहकारी समितियों में पड़ा करोड़ों रुपए का धान सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ चुका है. धान खरीदी के चार महीने बीत जाने के बाद भी यहां धान का उठाव पूरी तरह से नहीं हो पाया है. कुछ केंद्र ऐसे हैं जहां धान रखने के बेहतर इंतजाम भी नहीं है. खुले में धान रखा होने से उसका जो हाल हुआ है उसे देख सरकारी सिस्टम के रवैये पर हैरानी होती है. वहीं बेमौसम बारिश की मार भी झेलनी पड़ रही है. खून, पसीना एक कर किसान देश-प्रदेश के लोगों की भूख मिटाने के लिए अनाज पैदा करते हैं. उसी जिले के अन्नदाताओं की खून पसीने की महीनों की मेहनत किस तरह से सरकारी बदइंतजामी की भेंट चढ़ रही है.