Tapan Sen targeted Modi government: कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही मोदी सरकार-तपन सेन
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा: ईटीवी भारत ने सीपीएम पोलित ब्यूरो (CPIM पोलित ब्यूरो) के सदस्य तपन सेन (CPM politburo member Tapan Sen) से देश की मौजूदा राजनीतिक हालात (Current political situation of india) पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को (Tapan Sen targeted Modi government) आड़े हाथों लिया. तपन सेन ने केंद्र सरकार पर कॉरपोरेट के लिए नीति बनाने का (Tapan Sen accuses Center for benefitting corporate world) आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीते 70 साल में देश में जो बना था उसे बिगाड़ने का काम मोदी सरकार (Modi government) कर रही है. वांमपंथी देश को बचाने के लिए लोगों को एकजुट करने का काम कर रहे हैं. ममता बनर्जी की तरफ से तीसरे मोर्चे (Mamata Banerjee making third front) की कवायद पर उन्होंने करारा प्रहार किया. तपन सेन ने कहा कि ममता बनर्जी एक राज्य में सीमित है. वह कैसे तीसरे मोर्चे को बढ़ा सकती है. लोकसभा चुनाव में लेफ्ट की तैयारी को लेकर तपन सेन ने कहा कि लेफ्ट पार्टियां ही ऐसी पार्टियां है. जो मोदी सरकार के खिलाफ विकल्प पेश कर सकती है. 2024 को लेकर अभी से अटकल बाजी नहीं कर सकते हैं. वामपंथ के एक राज्य में सिमटने के सवाल को उन्होंने खारिज कर दिया. तपन सेन के मुताबिक लेफ्ट पार्टियां सभी राज्यों में संघर्ष में है. यही पार्टी शोषितों, गरीबों और मजदूरों की पार्टी है.
Last Updated : Dec 25, 2021, 1:32 PM IST