'कोरोना अमीर-गरीब देख कर नहीं होता तो वैक्सीनेशन में वर्गीकरण क्यों ?' - छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का वैक्सीनेशन पर फैसला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11643628-thumbnail-3x2-vekcineshndsrdsf.jpg)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण (third phase of corona vaccination in chhattisgarh) में पहले अंत्योदय कार्ड धारियों यानी अति गरीब परिवारों का वैक्सीनेशन होगा. इसके बाद बीपीएल कार्ड धारकों (Below Poverty Line) और एपीएल कार्ड धारकों (Above Poverty Line ) को टीका मिलेगा. लेकिन लोग सरकार के इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. हाईकोर्ट भी भूपेश सरकार के इस फैसले से नाराज है.