छेरछेरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम बघेल को धान से तौला - CM celebrated Chherchera
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर में छेरछेरा के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल को तराजू में धान से तौला. इसके बाद कार्यर्ताओं ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 'ये पर्व बेहद ही शुभ है. सभी जनता को छेरछेरा की बधाई.' सीएम खुद सड़क पर लोगों से दान लेने के लिए निकले. आसपास के घरों से भी सीएम ने दान लिया. सीएम आज गोविंदपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर 342 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे.