VIDEO: पेंड्रा में 7वीं के छात्र ने नोरा फतेही को दी टक्कर, दिलबर दिलबर की धुन पर ऐसे किया डांस - दिलबर दिलबर नोरा फतेही
🎬 Watch Now: Feature Video
इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक स्कूल छात्र बॉलीवुड सॉन्ग दिलबर दिलबर की धुन पर जमकर ठुमके लगा रहा है. सातवीं में पढ़ने वाला ये छात्र हूबहू नोरा फतेही के स्टेप्स कर रहा है. student danced like Nora Fatehi. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. छात्र का नाम विवेक चतुर्वेदी है. जो पेंड्रा विकासखंड के सरखोर गांव का रहने वाला है. शनिवार को संकुल स्तरीय बाल मेला और खेल प्रतियोगिता के अवसर पर छात्र ने डांस किया था.