कोरिया में बच्चों ने जीते जी मां को पहुंचाया श्मशान, मौत की राह देख रही महिला - Story of sick mother in koriya
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में एक महिला को जीते जी श्मशान पहुंचाने का मामला सामने आया है. महिला 5 महीने से मुक्तिधाम में पड़ी हुई है. जहां उसे देखने वाला कोई नहीं है. एक ही खाट पर लेटे-लेटे महिला के पूरे शरीर में घाव भी हो गया है. इन 5 महीनों में किसी ने महिला की सुध लेने जहमत तक नहीं उठाई.