कोई भूखा न सोए इसलिए 3 बच्चियों ने ईदी और गुल्लक के पैसे दान कर दिए - बस्तरिया बैक बेंचर्स की मदद के लिए बच्चियां आगे
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना महामारी से लड़ाई में बच्चे भी पीछे नहीं हैं. कोरोना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए बच्चे अपनी गुल्लक (Gullak) को भी दान दे रहे हैं. लॉकडाउन में जरूररतमंदों तक खाना पहुंचा रहे बस्तरिया बैक बेंचर्स (Bastariya back benchers) की मदद के लिए बच्चियां आगे आई हैं. बच्चियों ने ईदी मे मिले पैसे और गुल्लक तोड़कर संस्था की मदद की है.