कोरबा में धूमधाम से मनाया गया पारंपरिक त्योहार छेरछेरा, बच्चों में दिखा उत्साह - Chherchera traditional festival
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ का लोकपर्व 'छेर छेरा' शहरी व ग्रामीण अंचलों में धूमधाम के साथ मनाया गया. यह पर्व पौष पूर्णिमा के दिन खास तौर पर मनाया जाता है. यह अन्न दान का महापर्व है. छत्तीसगढ़ में यह पर्व नई फसल के खलिहान से घर आ जाने के बाद मनाया जाता है. इस त्योहार के दस दिन पहले ही डंडा नृत्य करने वाले लोग आसपास के गांवों में नृत्य करने जाते हैं. वहां उन्हें बड़ी मात्रा में धान व नगद रुपए मिल जाते हैं.