छेरछेरा, माई कोठी के धान ल हेरहेरा - छेरछेरा का पर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में पारंपरिक त्योहारों का विशेष महत्व है. प्रदेश में करीब सभी त्योहार खेती किसानी से जुड़े हुए हैं. इन्हीं में से एक है पौष महीने की पुर्णिमा को मनाए जाने वाला 'छेरछेरा' त्योहार. जिसे 'छेरछेरा पुन्नी' भी कहा जाता है. इस दिन दान का बड़ा महत्व होता है. इस दिन लोग अन्न का दान करते हैं. वहीं सुबह से बच्चों की टोली लोगों के घरों में दान लेने जाती है. छत्तीसगढ़ में इस पर्व की धूम रही.