राजपथ पर बिखरेगी छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति की छटा - Chhattisgarh tableau on Rajpath
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति राज्य की अलग पहचान बना रही है. इसका नजारा इस बार राजपथ पर देखने को मिलेगा. गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर इस बार छत्तीसगढ़ के लोक संगीत का वैभव दिखेगा. बस्तर के कलाकार देश-दुनिया को छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को वाद्य यंत्रों के माध्यम से रूबरू कराएंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कलाकार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली जाने से पहले कलाकारों ने ETV भारत से कहा, 'बाजा लेके दिल्ली जाबो, गणतंत्र में जम के बजाबो. हमर मन के होए हे सलेक्शन.'