बालोद: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने निधन से पूरा देश गम में डूबा है. राजकीय शोक मनाया जा रहा है. ऐसे में बालोद जिला मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में बिरयानी परोसे जाने की बात सामने आई है. बिरयानी पार्टी में महिला, बच्चे और पुरुष भी शामिल रहे ऐसा कहा जा रहा है. बिरयानी पार्टी में आए लोग किसके मेहमान थे इसका खुलासा नहीं हो पाया है. राजकीय शोक में बिरयानी पार्टी कैसे की गई इसकी जानकारी एसडीएम को भी मिली. एसडीएम ने रेस्ट हाउस के स्टाफ से जानकारी ली है. नोटिस जारी कर जवाब तलब किए जाने की भी बात की है.
राजकीय शोक में बिरयानी पार्टी: पार्टी की सूचना पर एसडीएम सुरेश साहू ने कहा कि बिना प्रोटोकॉल के रेस्ट हाउस में बिरयानी पार्टी कैसे हुई ये जांच का विषय है. मैं खुद इसकी जांच के लिए यहां आया हूं. जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूरे घटनाक्रम को हम गंभीरता से ले रहे हैं.
इस तरह के पार्टी के लिए हमने कोई परमिशन तो दिया नहीं है. बिरयानी पार्टी को लेकर रेस्ट हाउस के कर्मचारियों से पूछताछ करेंगे. - सुरेश साहू, एसडीएम, बालोद
जांच में होगा खुलासा: बिरायनी पार्टी को लेकर जब रेस्ट हाउस के टाइम कीपर से सवाल किया गया तो उसने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया. मीडिया कर्मियों ने जब इस संबंध में विश्राम गिरी के स्टाफ से पूछताछ की तो उसका जवाब भी गोलमोल मिला. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि पार्टी करने वाले लोग किसके परिचित थे.