SPECIAL: किसने पेश किया था छत्तीसगढ़ का पहला बजट, 19 साल में कितना बदला बहीखाता - रायपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरी बार बजट पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ को राज्य बने 19 साल पूरे हो चुके हैं. 1 नवंबर 2020 को प्रदेश की उम्र 20 साल हो जाएगी. इन 20 सालों में छत्तीसगढ़ ने 4 वित्त मंत्री देखे. दो फुल टाइम और 'पार्ट टाइम'. पार्ट टाइम इस लिहाज से कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रहे हों या वर्तमान सीएम भूपेश बघेल इन्होंने 'खजाना' अपने पास ही रखा है. चलिए ETV भारत आपका परिचय छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्रियों से करा रहा है.