सूरजपुर सिटी में भालू की एंट्री से दहशत में शहरवासी - सूरजपुर सिटी में भालू की एंट्री
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्रामीण इलाकों में 1 प्राणियों का आना कोई बात नहीं है. लेकिन इन दिनों भालूओं का जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग में घूमना चर्चा का विषय बना हुआ है. जबकि वन विभाग की ओर से कोई कारगर कदम ना उठाए जाने से नगर वासी दहशत में हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से एक मादा अपने दो शावकों के साथ रात के समय घूमती नजर आ रही है. जबकि सुबह होते ही यह जंगल की ओर चले जाते हैं. वन विभाग के अनुसार इनको जंगल में पर्याप्त मात्रा में खाने की व्यवस्था ना मिलने की वजह से वह शहर की ओर रुख कर रहे हैं. जब भालू शहर की ओर आते हैं तब उन पर निगरानी रखता है. जबकि लगातार जंगली भालू के नगर भ्रमण करने को लेकर आम लोगों में दहशत है और वह वन विभाग पर आरोप लगा रहे हैं कि भालू को जंगल में खदेड़ने की बजाए वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.