फीकी हुई बताशों की माला बेचने वालों की होली - बिलासपुर रंग-बिरंगी बताशों की माला
🎬 Watch Now: Feature Video
ये रंग-बिरंगी बताशों की माला, बिलासपुर के गोलबाजार और शनिचरी क्षेत्र की कुछ दुकानों में आपको मिल जाएंगी. इन्हें छत्तीसगढ़ में हड़बा भी कहा जाता है. ये माला कभी दुकानदारों की होली मीठी किया करती थीं. लेकिन इस साल कोरोना की ऐसी मार पड़ी कि इन्हें खरीदार नहीं मिल रहे हैं. इस साल मानो इस देसी मिठाई का स्वाद ही फीका हो गया हो. कोरोना ने बताशों की माला का बाजार फीका कर दिया है.