VIDEO: गंगा नदी में बहते बॉक्स में मिली नन्ही 'गंगा', मल्लाह ने कहा- 'मां का आशीर्वाद, मैं पालूंगा'
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर दादरी घाट(Ghazipur Dadri Ghat) के पास गंगा नदी (The River Ganges) में एक नवजात बच्ची बक्से में बंद मिली. हवा के कारण पानी में तैर रहा लकड़ी का बक्सा (wooden box) किनारे पर आ गया था. लोगों ने उसमें किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी. फिर एक मल्लाह गुल्लू (Sailor Gullu) ने बक्से को पानी से बाहर निकाला. बक्सा खोला गया, तो उसमें एक बच्ची मिली. मल्लाह गुल्लू ने बताया कि गाजीपुर के दादरी घाट पर गंगा नदी में एक लकड़ी का बक्सा मिला. उसमें करीब 21 दिन की एक बच्ची रो रही थी. बक्से में देवी दुर्गा (Goddess Durga) और भगवान विष्णु का चित्र लगा था. नन्ही बच्ची के कमर में चुनरी बंधी थी. साथ में बच्ची की जन्मकुंडली भी रखी हुई थी. इसी कुंडली से पता चला कि बच्ची का नाम भी गंगा है और वह 21 दिनों की है.