कोरोना संक्रमण को हराने अस्पतालों में क्या है इंतजाम ? - छत्तीसगढ़ में कोरोना
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर अब भी जारी है. बस्तर जिला भी इससे अछूता नहीं है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे 1 महीने का लॉकडाउन लगाया. इस दौरान भी हर रोज बस्तर जिले में 200 के आसपास संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि महामारी से निपटने के लिए बस्तर जिला प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन और सुविधा है. कोविड मरीजों को इलाज से जुड़ी किसी भी चीज के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है. कोरोना के इलाज के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. बस्तर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों के लिए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है. जहां डॉक्टर और नर्स 24 घंटे सुविधा दे रहे है.