खुद की जान हथेली पर रखकर लोगों की जान बचा रही हैं 55 साल की ANM मगदली तिर्की
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा: कोरोना महामारी के दौर में स्वास्थ्यकर्मियों ने समाज की बहुत सेवा की है. ये लोग बिना अपनी जान की परवाह किए दूसरों की जिंदगी बचाने में लगे हुए हैं. इस वक्त सबसे मुश्किल है दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना और ये काम कर रही हैं सरगुजा की मगदली तिर्की. मगदली ANM हैं. वे 55 साल की उम्र में 7 किलोमीटर पहाड़ चढ़कर कोरवा जनजाति के 10 परिवारों तक मेडिकल सहित अन्य सुविधाएं पहुंचा रही हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इनकी तारीफ की हैं.