मदिरा प्रेम: किसी ने दुकान की आरती उतारी, तो किसी ने बोतल को किया प्रणाम - Raipur liquor lovers
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में Unlock शुरू होते ही शराब दुकान खोलने की इजाजत मिल गई है. इससे मदिरा प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. कोई शराब की बोतल की पूजा कर रहा है, तो कहीं देसी शराब की दुकान खुलने से पहले उसकी पूजा की जा रही है. रायपुर में एक मदिरा प्रेमी युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. युवक नारियल पर अगरबत्ती लगाकर शराब की पूजा कर रहा है और जय हो के नारे लगा रहा है. देसी मदिरा दुकान खोलने पर एक युवक इतना खुश हुआ कि उसने शराब की बोतल खरीदने के बाद बोतल के सामने पहले नारियल रखा और उसके बाद अगरबत्ती जलाकर हाथ जोड़े और बकायदा दंडवत प्रणाम भी किया. इधर बिलासपुर में भी शराब प्रेमी पूजा की थाली लेकर शराब दुकान पहुंचा. पूजा की थानी में नारियल, मिठाई के साथ एक प्याली शराब रखी हुई थी. इस शराब प्रेमी युवक ने देसी शराब दुकान की पूजा की. उसके बाद शराब लेकर प्रसाद की तरह ग्रहण किया. युवक ने सरकार के जयकारे लगाए.
Last Updated : May 27, 2021, 4:29 PM IST