ABVP ने मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला फूंका. इसके अलावा ABVP के छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. बीते दिनों कवर्धा जिले में एक आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया था. जिसे न्याय नहीं मिलने पर एबीवीपी (ABVP) और भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं की ओर से आदिवासी छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया था. जिसके बाद कवर्धा पुलिस ने 35 एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ गैरजमानती धारा लगाकर रातोंरात 15 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. जिनकी रिहाई आज तक नहीं हो पाई है. इस घटना के खिलाफ कोरबा में भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मोहम्मद अकबर के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके अलावा ABVP के कार्यकर्ता आज रायपुर पहुंचकर सीएम हाउस का घेराव करेंगे.
Last Updated : Dec 17, 2020, 9:39 AM IST