उफनते नाले को पार कर रहा युवक पानी के तेज बहाव में बहा - गोताखोर कर रहे हैं तलाश
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही: 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश अब मुसीबत का सबब बन गई है. क्षेत्र में बारिश और जलभराव के कारण एक जगह से लोग दूसरी जगद नहीं जा पा रहे हैं. बारिश से नदी नाले उफान पर है. इसी कड़ी में लरकेनी गांव स्थित हथकड़ी नाला पार करते समय एक व्यक्ति तेज बहाव में एक बह गया. जिसके बाद युवक के बहने की सूचना प्रशासन को दी गई. गोतोखोरों की मदद से पानी बहे युक को तलाशा जा रहा है.
Last Updated : Sep 15, 2021, 4:08 PM IST