हौसले और जज्बे से धमतरी की 92 साल की फुलवा बाई ने दी कोरोना को मात - फुलवा बाई ने दी कोरोना को मात
🎬 Watch Now: Feature Video
मन के हारे, हार है, मन के जीते जीत. इसी कहावत को एक बुजुर्ग महिला ने चरितार्थ कर दिखाया है. कोरोना के इस दौर में बहते आंसू, कराहते मरीज, अस्पताल और ऑक्सीजन के लिए बदहवास परिवार देखते-देखते जब आप हिम्मत हारने लगें तो 92 साल की फुलवा बाई को देखिए. इन्होंने उम्र के इस पड़ाव में भी कोरोना को पटखनी दे दी है. कोरोना काल में जहां रोजाना युवाओं की मौत की खबरें आ रही है, वहीं फुलवा बाई की रिकवरी देख न सिर्फ आम लोग बल्कि डॉक्टर भी हैरान हैं. डॉक्टरों नें इसे फुलवा बाई की मजबूत विल पावर का नतीजा बताया है.
Last Updated : Apr 28, 2021, 7:58 AM IST