देवार समुदाय के 60 परिवारों ने की आशियाने की मांग - देवार समुदाय छत्तीसगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
देवार समुदाय के 50 से 60 परिवार झोपड़ी बनाकर कुरुद में रह रहे हैं.समुदाय के लोगों ने बताया कि आज तक शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिला. उन्होंने प्रशासन से आवास की मांग की है ताकि बारिश से बचा जा सके.