ITBP के 'अर्जुन' तीरंदाजी में गढ़ रहे अपना भविष्य - ITBP in Kondagaon
🎬 Watch Now: Feature Video
आदिवासी क्षेत्र के ये बच्चे खेल के जरिए अपना भविष्य गढ़ रहे हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जहां एक समय में स्कूल जाना भी बच्चों के लिए मुश्किल था वहां आज ITBP के जवानों की मदद से माड़ क्षेत्र के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. ETV भारत आज आपको कोंडागांव जिले के बच्चों से रुबरु कराने जा रहा है. जिन्होंने आर्चरी जैसे मुश्किल खेल का प्रशिक्षण लेकर ओपन जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया है. माड़ क्षेत्र के यह बच्चे कोंडागांव जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. ओपन जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में आर्चरी के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. ये बच्चे देहरादून में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की अगुवाई करेंगे.