अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर में सेमीनार का आयोजन - गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस सेमीनार में विभिन्न क्षेत्र की प्रख्यात महिलाओं को आमंत्रित किया गया था. सेमिनार में उपस्थित महिलाओं ने अपने संघर्ष की कहानी को लोगों के सामने रखा. महिलाओं ने इस दिन को नारी के सम्मान का दिन बताया. इस संगोष्ठी में प्रख्यात गायिका और खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर, सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट के पूर्व कुलपति, टुटेजा सैलून अकादमी की संस्थापक मीनाक्षी टुटेजा और गुरु घासीदास सेंट्रल विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक चक्रवाल मौजूद रहे. खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर ममता चंद्राकर ने कहा कि, संघर्ष और प्रयासों से नई पीढ़ी की महिलाएं तरक्की कर नया आयाम गढ़ रहीं हैं. गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अशोक चक्रवाल ने कहा कि मां का साथ हर समय समस्या का निदान है. कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST