Corruption case in Raigarh Tehsil office: रायगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से की मुलाकात - रायगढ़ तहसील ऑफिस में भ्रष्टाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
रायगढ़ में तहसीलदार और वकीलों के बीच विवाद का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है. रायगढ़ तहसील ऑफिस में भ्रष्टाचार का आरोप अब भी वकीलों की तरफ से लगाया जा रहा है. इस मामले में पिछले डेढ़ महीने से रायगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन जारी रखा है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत से नवनियुक्त अधिवक्ता संघ और रायगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने मुलाकात की और महंत को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के जरिए वकीलों ने रायगढ़ के तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई है. वकीलों ने रायगढ़ के लोकल कर्मचारियों और अधिकारियों का तहसील कार्यालय से तबादला किए जाने की मांग की है. विधानसभा अध्यक्ष ने वकीलों की शिकायत को गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस मुद्दे पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों और मंत्रियों से बात करने की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST
TAGGED:
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत