Surguja News: सुसाइड करने पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, वीरू की तरह देने लगा कूदने की धमकी - ग्राम पहाड़ चिरगा
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा : प्यार और फिल्मी बुखार अक्सर लोगों के सिर चढ़कर बोलता है, फिर चाहे फिल्मों का फैशन हो या एक्शन. रील लाइफ के नाट्य को लोग रियल लाइफ में आजमाना चाहते हैं. कुछ फिल्मों के सीन भी ऐसे हुए हैं, जिनकी पुनरावृत्ति वर्षों से होती आ रही है. यह इतना आम हो चला है कि हर जनरेशन के लोग इस सीन से वाकिफ हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म शोले के उस सीन की जिसमें एक्टर धर्मेंद्र एक पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं. शोले के वीरू के तर्ज पर 'बसंती' के लिए मंगलवार को एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और शोर शराबा करते हुए कूदने की बात कहने लगा. घण्टों तक यह ड्रामा चलता रहा.
पुलिस के समझाने पर उतरा नीचे: लोगों की सूचना पर बतौली पुलिस भी मौके पर पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर पानी की टंकी से नीचे उतारा. मामला बतौली क्षेत्र के गोविंदपुर का है. मंगलवार की सुबह ग्राम पहाड़ चिरगा में बनी पानी टंकी पर युवक चढ़ा था और आत्महत्या का प्रयास कर रहा था. युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.