Durg : मोबाइल तोड़ने के विवाद में युवक की हत्या - Youth killed in dispute over breaking mobile
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग : धमधा थाना क्षेत्र के दारागांव में मोबाइल तोड़ने के विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी. घटना के बाद धमधा पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. दारागांव में निखिल बंजारे अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी उसका दोस्त मुकेश मिर्ची उसके पास आया और बहस करने लगा. विवाद इतना बढ़ा कि मुकेश गुस्से में आ गया और पास पड़े नुकीले पत्थर से निखिल के सिर पर हमला कर फरार हो गया.
पत्थर से सिर पर किया हमला : परिजन और आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल निखिल को अस्पताल ले जाया गया.लेकिन रास्ते में मुकेश ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद आरोपी भागने की फिराक में था. लेकिन ग्रामीणों की सूचना के बाद धमधा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
मोबाइल के कारण हुई मौत : दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''दोनों ही जिगरी दोस्त थे. मंगलवार रात उनके बीच मामूली बात पर विवाद हुआ. जिसमें निखिल से मुकेश ने मोबाइल मांगा. लेकिन निखिल ने मोबाइल देने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी मुकेश ने निखिल से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. बुधवार सुबह उसी बात को लेकर फिर से झगड़ा हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी मुकेश ने निखिल के सिर पर पत्थर से वार कर घायल कर दिया.'' आपको बता दें कि हत्या की मुख्य वजह मोबाइल तोड़ने का था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है.