GPM: आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुईं महिला आयोग की अध्यक्ष, सरोज पांडे ने भूपेश सरकार को घेरा
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही में आदिवासी महिला जागरूकता सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा शर्मा शामिल हुईं. छत्तीसगढ़ी आभूषण और मोरी पहनाकर रेखा शर्मा का स्वागत किया गया. वे महिलाओं के साथ थिरकती नजर आईं. रेखा शर्मा ने महिलाओं से कहा कि "उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए कई योजनाएं हैं. इन योजनाओं को समझने और फायदा उठाने की जरूरत है."
सांसद सरोज पांडे ने राहुल पर साधा निशाना: इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे भी पहुंचीं. उन्होंने राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता समाप्त होने के बाद मचे बवाल पर कहा कि देश संविधान से चलेगा. राहुल गांधी ने लगातार गलत बातों को बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की है."
"मुख्यमंत्री के विषय में कुछ भी कहना हास्यास्पद": सरोज पांडेय ने राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ में हो रहे प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया. सरोज पांडे ने दो टूक कहा कि "भूपेश बघेल नौटंकी करने में माहिर हैं. अपनी कुर्सी बचाने के लिए उन्होंने महाधिवेशन किया है." सरोज पांडेय ने ढाई ढाई साल के फॉर्मूले को लेकर भी भूपेश बघेल पर निशाना साधा. सरोज पांडेय ने यह तक कहा कि "मुख्यमंत्री के विषय में कुछ भी कहना हास्यास्पद है."