Surajpur: सूरजपुर में महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, गाली देने से थी नाराज - घटना लटोरी के द्वारिका नगर गांव की
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: सूरजपुर में एक महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. मामूली विवाद में महिला ने धारदार हथियार से पति का कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला: पूरी घटना लटोरी के द्वारिका नगर गांव की है. आरोपी महिला और उसके पति में संतान को लेकर विवाद होता रहता था. दोनों का कोई संतान नहीं था. इसलिए यह विवाद और बढ़ गया. पति ने उसे गाली दिया. गाली से नाराज होकर उसने घर में रखे फरसे से उस पर हमला कर दिया. जिससे पति बुरी तरह घायल हो गया. लोगों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. पूरी घटना 6 अप्रैल की बताई जा रही है