Rajnandgaon latest news: राजनांदगांव में वार्ड वासियों ने पट्टे की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - पीएम आवास योजना का नहीं मिला लाभ
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: मकान के पट्टे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर रेवाड़ीह के वार्डवालों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. पट्टा नहीं मिल पाने से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा. 30 से 40 परिवार के मकानों को अब तक पट्टा नहीं बन पाया है. इसलिए जल्द पट्टा दिलाने की मांग को लेकर वार्डवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.
पीएम आवास योजना का नहीं मिला लाभ: शहर के वार्ड नंबर 21 और 22 रेवाड़ीह के करीब 30 से 40 परिवार के मकान का पट्टा अभी तक नहीं बन पाया है. मकान का पट्टा नहीं होने के कारण इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. पट्टा दिलाने की मांग करते हुए उन्होंने जन चौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर से गुहार लगाई है. जल्द से जल्द मकान का पट्टा दिलाने की मांग की गई है.
वहीं कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि "आज जन चौपाल में मकान पट्टा सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनका निराकरण जल्दी किया जाएगा." लोगों की समस्याएं उनके निराकरण के लिए जन चौपाल कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाता है.